Assembly By-Elections : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव, जानिए कब कहां होगी वोटिंग

By-Elections On 13 Assembly Seats In 7 States : इन सीटों पर गजट नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन कर पाएंगे।

Update: 2024-06-10 07:33 GMT

Assembly By Elections : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव

By-Elections On 13 Assembly Seats In 7 States : दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त अब 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तैयारी शुरू। चुनाव आयोग ने इन 13 विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश, तमिलनाडु की एक - एक, उत्तराखंड की 2, पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की 3, बिहार की एक और पश्चिम बंगाल की 4 सीट शामिल है।

इन सीटों पर गजट नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन कर पाएंगे। सभी उम्मीदवारों के फॉर्म 24 जून को जांच किये जायेंगे। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून तय की गई है। 10 जुलाई को मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

देखिये किस राज्य की किस विधानसभा सीट पर होंगे उपचुनाव :

बिहार - रुपाली

पश्चिम बंगाल

रायगंज

रनघाट दक्षिण

बागदा

मानिकतला

तमिलनाडु - विकरावंडी

मध्यप्रदेश - अमरवाड़ा

उत्तराखंड

बद्रीनाथ

मंगलौर

पंजाब - जालंधर वेस्ट

हिमाचल प्रदेश

देहरा

हमीरपुर

नालागढ़

Tags:    

Similar News