भोपाल: स्पा सेंटर्स के नाम पर चल रहे थे सेक्स रैकेट, अचानक पुलिस ने मारी रेड, फिर...
भोपाल के कई स्पा सेंटर्स में पुलिस की अचानक रेड ने शहर में तहलका मचा दिया है। जिसके बाद स्पा सेंटर्स के संचालकों के बीच भागदड़ मच गई।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेक्स रैकेट का गोरख धंधा चल रहा है। यहां एक नहीं बल्कि कई स्पा सेंटर्स में देह व्यापार हो रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार शाम एक साथ कई स्पा सेंटर में छापा मारा, और करीब 68 युवक युवतियों को हिरासत में लिया है। यहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को पहले मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और फ्रोफाइल भेजी जाती थी, उसके बाद रेट तय होता था।
इन स्पा सेंटर्स में हुई कार्रवाई
शनिवार शाम करीब 250 पुलिस कर्मियों ने एक साथ कई स्पा सेंटर्स में छापा मारा। जिसमें एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर में ताज और क्लासिक स्पा सेंटर तथा बाग सेवनिया में ग्रीन वैली स्पा सेंटर शामिल हैं। पुलिस ने करीब 15 जगहों से 35 लड़कियां और 33 लड़कों को पकड़ा है।
कहां से कितने लोग पकड़े गए?
- बागसेवनिया की ग्रीन वेली स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 22 युवतियों और 18 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
- मनसरोवर कॉम्प्लेक्स MP नगर के नक्षत्र स्पा सेंटर से 4 युवक और 4 युवतियां पकड़ी गई।
- एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर में 3 लड़कियां और 5 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिलें।
- नेहरू नगर के वैलनेस स्पा सेंटर से 6 युवक और 6 युवतियां पकड़ी गई।
ऑनलाइन तय होता था रेट
पुलिस को स्पा सेंटर से पकड़े गए युवकों के फोन में कई लड़कियों की फोटो भी मिली हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि पहले स्पा संचालक ग्राहकों को मोबाइल में फोटो भेजते थे। जिसे जिस उम्र की लड़की चाहिए होती थी, वह उपलब्ध कराई जाती थी। पसंद आने के बाद रेट तय होता था। और ग्राहकों के अपॉइंटमेंट भी ऑनलाइन तय हो जाते थे, अब पुलिस सभी के फोन भी खंगालेगी।
शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार की शिकायतें लगातार आ रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 40 से अधिक युवक युवतियों आपत्तिजनक हालत में मिले हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पा सेंटर के संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।