महू: मानपुर घाटी के पास भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल
मानपुर घाटी में एक ट्रैवलर ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी फिर टैंकर में जा घुसा। जिसमें अब 4 लोगों की मौत हो चुकी है।;
इंदौर के पास महू में एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं लगभग 17 लोग घायल है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक और घायलों में ज्यादातर लोग महाराष्ट्र के कनार्टक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
पूरी घटना महू के मानपुर भैरव घाट के पास की है, जहां गुरुवार - शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे ये भीषण सड़क हादसा हुआ।ट्रैवलर ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर टैंकर में जा घुसी। इसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई और ट्रैवलर के भी 2 लोगों ने जान गंवा दी। इसके अलावा ट्रैवलर में बैठे 10 लोग जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मानपुर थाने के एएसआई रवि ने बताया, '' ट्रैवलर और ट्रक के टक्कर से पहले ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारी थी। इसमें मध्यप्रदेश के सेंधवा निवासी शुभम और धरमपुरी निवासी हिमांशु की मौत हो गई है। वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है। उनकी भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।''
वाहन के उड़े परचख्खे
जानकारी के मुताबिक हादसा इतना तेज था कि ट्रैवलर वाहन के परचख्खे उड़ गए। पुलिस पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ट्रैवलर में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के कनार्टक गांव के बताए जा रहे हैं।