प्रयागराज में बड़ा हादसा: महाकुंभ आ रही बोलेरो और बस की टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।;
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें महाकुंभ स्नान करने आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, 19 लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक बोलेरो छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रही थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा ढाई बजे रात प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे के मेजा इलाके में हुआ। बोलेरो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जा रही थी। वहीं, बस में मध्य प्रदेश के राजगढ़ के लोग सवार थे। बस को भी जप्त कर लिया गया है।
बोलेरो का अगला हिस्सा टूटा
बोलेरो और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिसा पूरा टूट गया। कुछ श्रद्धालु तक होते ही नीचे की तरफ फेक गए। कई श्रद्धालु तो बोलेरो में ही फंस गए। कुछ के हाथ टूट गए तो किसी के पैर। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस कर्मियों की मदद से सभी को बाहर निकाला। पुलिस के आला अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर मौके में मौजूद रहे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
बोलेरो के हाईस्पीड के कारण हुआ हादसा
शुरुआती जांच के अनुसार एसपी यमुनानगर विवेक सागर ने बताया कि बोलेरो की स्पीड ज्यादा थी, बस वाले ने ब्रेक लगाया, फिर भी बोलेरो सामने से जाकर भिड़ गई। बोलेरो में सारे श्रद्धालु पुरुष थे। आगे की जांच की जा रही है।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।