काबुल।अफगानिस्तान के पूर्वी ननगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहन को लक्ष्य कर किए गए हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी संगठन ने हमले के जिम्मेदारी नहीं ली है।
हालांकि तेजी से हिंसक हो रहे इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी का मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के दुश्मन हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मरने वालों और घायलों में तालिबानी अधिकारी हैं या नहीं।इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट होने से दो लोग घायल हुए हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किसे लक्ष्य कर बम धमाका किया गया।