दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता पहुंचा

Update: 2023-04-12 08:18 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली की डिफेन्स कॉलोनी में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है।  मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है।  

जानकारी के  अनुसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल में आज सुबह एक धमकी भरा ई-मेल आया। जिसमें लिखा था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है, कुछ ही देर में उड़ा दिया जाएगा। इस मेल के मिलने के बाद स्कूल में हडकंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्कूल को खली करा लिया गया।  मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की तलाशी ली। पूरे परिसर को खाली कर चेक किया। स्कूल में कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।  

स्कूल के एक शिक्षक का कहना है कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है। बता दें कि इससे पहले पिछली साल 28 नंवबर 2022 को भी द इंडियन स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डाग स्क्वाड ने स्कूल को खाली कराकर जाँच की थी। लेकिन उस समय भी कोई बम नहीं मिला था।  


Tags:    

Similar News