UP Bulldozer Action: बाबा का बुलडोजर तैयार, आज बहराइच में जमींदोज करेगा 23 बिल्डिंग्स
UP Bulldozer Action : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अब फिर एक्शन में आ गया है। इसी कड़ी में आज आज 10 बजे से बहराइच में 23 बिल्डिंग्स को गिराया जाएगा। यह सभी बिल्डिंग्स सरकारी जमीन पर बनी हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है लेकिन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन पर रोक नहीं लगाई है।
जानकारी के मुताबिक कैसरगंज तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने 23 अवैध भवनों को ढहाने का निर्णय लिया है, जिन्हें सरकारी भूमि पर बनाए जाने का आरोप है। प्रशासन के अनुसार इनमें 8 से 9 दुकानें और 4 छोटे एवं 4 बड़े मकान शामिल हैं। इसके अलावा कुछ टीन शेड भी अतिक्रमण के तहत निर्मित किए गए हैं। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के बाद की जा रही है।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने कल लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी करवाई, जिसके चलते कई लोगों ने अपने भवन खाली कर दिए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने शांति बनाए रखने के लिए एसपी से Provincial Armed Constabulary (PAC) की मांग की है। प्रशासन ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई की थी। इस सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि बिना अनुमति के कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई (1 अक्टूबर) तक बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, रेलवे लाइनों आदि पर अतिक्रमण पर लागू नहीं होगा।
ये है पूरा मामला
यह मामला सराय जगना (वजीरगंज बाजार) के फखरपुर थानाक्षेत्र में स्थित गाटा संख्या 211, 212, और 92 के संबंध में है, जो सरकारी अभिलेखों में खलिहान और रास्ते के रूप में दर्ज हैं। राजस्व मैनुअल के अनुसार, इन पर कोई भी व्यक्तिगत अतिक्रमण अवैधानिक माना जाता है। हालांकि, इस क्षेत्र में सैकड़ों अस्थाई और स्थायी मकान तथा दुकानें बनी हुई हैं।
यह मामला हाई कोर्ट में पहुंचा जहां अदालत ने अतिक्रमण को तुरंत खाली करने का आदेश दिया। प्रशासन ने पहले ही संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रवैया अपनाया और आज सुबह 10 बजे तक बुलडोजर कार्रवाई का निर्णय लिया।
स्थानीय निवासी और प्रभावित लोग दावा कर रहे हैं कि प्रशासन द्वारा 23 नहीं बल्कि 119 घरों पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में पूरी बस्ती आबाद है, जिसमें कई प्रधानमंत्री आवास भी शामिल हैं।