सेना में कैप्टन बने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- भारत माता के लिए हर फर्ज निभाने को तैयार

लोकसभा अध्यक्ष ने दी बधाई;

Update: 2021-03-10 14:45 GMT

नईदिल्ली।  अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर पदोन्नति मिलने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि ठाकुर बतौर मंत्री राष्ट्र की सेवा कर ही रहे हैं और टेरिटोरियल आर्मी के अधिकारी के रूप में भी वह अपने कर्तव्य व दायित्वों का पूरी तरह निर्वाह कर रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अनुराग सिंह ठाकुर ने बिरला से मुलाकात की। ठाकुर आर्मी की यूनिफॉर्म में बिरला से मिलने पहुंचे थे। बिरला ने ठाकुर को कैप्टन पद पर पदोन्नति मिलने के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।उल्लेखनीय है कि अनुराग सिंह ठाकुर केन्द्रीय वित्त राज्य और कॉर्पोरेट मामलों के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्हें रेगुलर कमिशंड ऑफिसर के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी का कैप्टन बनाया गया है।

ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के जुलाई माह में उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला था। आज पदोन्नति पाकर वह कैप्टन बन गए हैं। अनुराग ने कहा कि भारत माता और तिरंगे के लिए वह हर फर्ज निभाने के लिए सदैव तत्पर हैं। वर्ष 2012 में तत्कालीन दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट को भी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला था।


Tags:    

Similar News