UP News: खेत में जुताई के दौरान निकला हथियारों का जखीरा, 200 साल पुराना होने की आशंका
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक किसान के खेत में जुताई के दौरान बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा निकला है।
UP Old Weapon : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक किसान के खेत में जुताई के दौरान बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा निकला है। इस मामले की जानकारी किसान ने स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग को दी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस इन हथियारों को बरामद किया है। यह हथियार काफी दशक पुराने बताए जा रहे हैं।
किसान ने दी जानकारी
हथियार मिलने की यह घटना शाहजहांपुर के ढकीया तिवारी गांव से आई है जहां पर बाबू राम किसान के खेत में हथियार मिले हैं। उन्होंने बताया कि,कुछ दिन पहले उन्होंने जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी. ऐसे में मिट्टी निकलने के बाद पहली बार खेत जोत रहे थे. इस दौरान उन्हें हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई थी। जब उन्होंने देखा तो, जमीन के अंदर से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी, और बंदूकें बड़ी संख्या में मिले। इसे लेकर संबंधित विभाग को जानकारी दी गई।
200 साल पुराने हो सकते हैं हथियार
यहां पर आगे जानकारी में बताया गया कि, ये हथियार 18वीं सदी के हो सकते हैं क्यों कि इस तरह के हथियार अब नहीं मिलते हैं। 18 वीं सदी के दौरान इस तरह की बंदूक और हथियार का चलन था। फिलहाल, इसकी स्टडी के लिए डीएम से मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक जो बंदूक मिली है। बताया जा रहा है कि, यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई गांव में हथियार मिल चुके हैं।