Prashant kishor: BPSC परीक्षा को लेकर प्रशांत किशोर पर मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है वही पर छात्रों का साथ देने के मामले में प्रशांत किशोर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Update: 2024-12-29 18:54 GMT

Prasant Kishor: इन दिनों BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है वही पर छात्रों का साथ देने के मामले में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रशांत किशोर के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पर भी मामला दर्ज किया गया है।

छात्रों को उकसाने का आरोप

आपको बताते चलें कि, प्रशांत किशोर के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पर भी मामला दर्ज किया गया है. प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों को उकसाने ने सड़क पर लाने और हंगामा करने का कई गंभीर धारा लगाई गई. प्रशांत किशोर सहित 19 से अधिक नाम जब लो पोलियो को अभियुक्त बनाया गया है। उनका साथ देने वाले नेताओं को भी घेरे में लिया है।

क्या था पूरा मामला 

आपको बताते चलें, बीपीएससी अभ्यर्थी ने धरना प्रदर्शन किया था. पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. शाम होते-होते स्थिति बिगड़ गई. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की।

Tags:    

Similar News