दिल्ली में शराब नीति में अनियमितता, CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी
नईदिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के वसुंधरा के पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की सीबीआई ने तलाशी ली। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। CBI की टीम ने यहां 45 मिनट तक लेकर की तलाशी ली। मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के बैंक के अंदर ही मौजूद रहे। बैंक के गेट अन्य सभी ग्राहकों के लिए बंद कर दिए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच पूरी होने के बाद मीडिया से कहा की जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला। यह सबूत है कि सीबीआई जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला।
बता दें की दिल्ली में शराब नीति में अनियमितता के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने इससे पहले पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शराब नीति में गड़बड़ी के मामले को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।