Union Cabinet Decision: फसलों की MSP और DA में बढ़ौतरी, दिवाली से पहले मोदी सरकार का किसानों और कर्मचारियों को तोहफा
Union Cabinet Decision : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। इन फैसलों से किसान और केंद्रीय कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। एक ओर जहां कैबिनेट ने 6 फैसलों की एमएसपी बढ़ा दी है वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए हाइक की भी घोषणा कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने 6 फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए रबी विपणन सत्र में 6 फसलों के लिए एमएसपी अधिसूचित किया है। कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह निर्णय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है।
इन फसलों की बढ़ाई गए एमएसपी :
गेहूं - 2275 रुपये से 2425 रुपये
जौ - 1850 रुपये से 1980 रुपये
चना - 5440 रुपये से 5650 रुपये
मसूर - 6425 रुपये से 6700 रुपये
रेपसीड/सरसों - 5650 रुपये से 5950 रुपये
सनफ्लॉवर - 5800 रुपये से 5940 रुपये
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में 3% बढ़ोतरी :
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में 3% बढ़ोतरी और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में सालाना कुल 9448 करोड़ रुपये जोड़े जाएंगे।"
137 साल पुराने मालवीय पुल की जगह नया पुल बनेगा :
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कहते हैं, ''मालवीय पुल 137 साल पुराना है...अब, एक नया पुल बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें निचले डेक पर 4 रेलवे लाइनें और ऊपरी डेक पर 6-लेन राजमार्ग होगा। यातायात क्षमता के लिहाज से यह दुनिया के सबसे बड़े पुलों में गिना जाएगा...इसे 2,642 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।''