CG News: चैट जीपीटी को पीछे छोड़कर वित्त मंत्री चौधरी ने किया कमाल, हाथ से लिखा बजट
एक खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई हैं जिसमें वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि,राज्य के बजट को अपने हाथों से पेपर पर लिख दिया।;
Budget Written by Hand: आजकल टेक्नोलॉजी के चलते हर कोई किसी न किसी काम के लिए आसानी महसूस कर रहा है। चैट जीपीटी भी इनमें से एक उदाहरण है जो किसी भी टॉपिक पर लंबी स्टोरी लिख देता है। लेकिन इससे विपरीत एक खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई हैं जिसमें वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि,राज्य के बजट को अपने हाथों से पेपर पर लिख दिया, जिसके बाद से ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनके इस काम की तारीफ हो रही है।
कई दिनों से खुद लिख रहे थे बजट
बताया जाता हैं कि, छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए चार मार्च को बजट पेश किया। उनका यह बजट देखकर हर कोई चौंक गए जो खुद से लिखा हुआ था। बजट पेश करने के कुछ दिन पहले ही वह कई दिन तक बजट लिखने में व्यस्त रहे. इस दौरान वह मुश्किल से एकाध घंटे सोते थे. राज्य की वित्तीय योजना और लक्ष्यों के प्रति स्वामित्व और समर्पण की भावना को प्रदर्शित करने वाला यह दुर्लभ कार्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है। बिना किसी टीम की सहायता के उन्होंने कमाल कर दिया।
काम के प्रति है समर्पण
इस बजट को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि, मैं अपना (बजट) भाषण लिख रहा था और मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं अपने हाथों से बजट लिखूंगा तो उसमें मेरी भावनाएं और मेरा नजरिया ज्यादा अच्छे से दिखेगा. उन्होंने अपने हस्तलिखित 100-पृष्ठ के दस्तावेज को दिखाते हुए कहा कि हाथ से लिखा हुआ यह बजट उनके लगाव और भावनाओं को दर्शाता है।
1 से 2 ले पाएं नींद
आगे बताया कि, बजट को लेकर तैयारी 5-6 महीने से थी जिसे एक सप्ताह या 10 दिन पहले शुरू हुआ था। बजट बनाने के लिए मैं सचमुच चार रात तक (बजट प्रस्तुति से पहले) सोया नहीं था. मैं उन चार रातों में मुश्किल से एक-डेढ़ घंटे सो पाया था और यही वह समय था जब मैंने बजट लिखा। वित्तमंत्री के इस कमाल की चर्चा हो रही हैं।