पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उप्र के विकास की जीवन रेखा के रूप में स्थापित करने वाला होगा

Update: 2021-11-16 08:49 GMT

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने के लिए वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्युलिस से एक्सप्रेस वे पर पहुंचे। हरक्युलिस विमान से उतरते ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वायुसेना व प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने ही जुलाई 2018 में इसका शिलान्यास किया था। यह उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे है।

इस अवसर पर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की पूर्वांचल के विकास को एक नई गति प्रदान करने के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करता हूं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की एक नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित करने वाला होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कार्य में भी तेजी चल रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का काम भी तेजी से चल रहा है। 

Tags:    

Similar News