कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस नेतृत्व ने बंगाल चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर वाम दलों के साथ गठबंधन को औपचारिक मंजूरी दे दी है।पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को ट्वीट कर कांग्रेस और वाम दल के गठबंधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस आलाकमान ने पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव में वाम दलों के साथ चुनावी गठबंधन को औपचारिक मंजूरी दे दी है।
दरअसल,आगामी बंगाल चुनाव में कांग्रेस के खाते में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए वाम दल के साथ आने की प्रदेश कांग्रेस इकाई ने वकालत की थी। साथ ही इस मामले में निर्णय लेने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सीटों के तालमेल की जानकारी राहुल गांधी को दी गई थी। ऐसे में जब आज किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने गया तो बंगाल कांग्रेस प्रमुख भी साथ थे। इसके बाद ही पार्टी आलाकमान ने बंगाल चुनाव को लेकर गठबंधन का निर्णय किया।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और वाम दल वर्ष 2016 का विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़े थे लेकिन बाद में मतभेद बढ़ने पर दोनों के रास्ते अलग हो गए थे।