देश में संक्रमण दर बढ़कर 16.66 फीसदी हुई, 24 घंटों में 2,68,833 नए मरीज

24 घंटों में 58 लाख टीके लगाए गए;

Update: 2022-01-15 06:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 68 हजार 833 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 22 हजार, 684 है और 402 लोगों की मौत हो गई है। 

शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.83 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख, 17 हजार, 820 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत हो गया है।आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 07 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन संकट - 

देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देशभर में ओमिक्रोन के छह हजार, 41 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। चौथे नंबर पर अब केरल और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है।

टीकाकरण - 

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 58 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 156.02 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 157.87करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 14.84 करोड़ खुराक मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News