महाराष्ट्र और केरल ने बढ़ाई चिंता : आधे से अधिक नए संक्रमित इन्हीं राज्यों में मिल रहे
महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण तेज;
नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र और केरल ने फिर से चिंता बढ़ाना शुरू कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में इन्हीं दो राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है। इसके साथ यहां संक्रमण दर में वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 53 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र (32 प्रतिशत) और केरल (21) से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कई राज्यों में सीमित क्षेत्रों से नये मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में 9 प्रतिशत की कमी आई है। वर्तमान में 90 जिलों से कोरोना के 80 प्रतिशत नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी भी देश में 66 ज़िले ऐसे हैं, जहां 8 जुलाई को पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा था
उन्होंने कहा की अभी सावधानी बरतने की बहुत जरुरत है, क्योंकि यूके, रूस और बांग्लादेेश में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ रहे हैं। देश में गैर जिम्मेदारी से घूमने फिरने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अगर असावधानी बरती गई तो कोरोना संक्रमण फिर से फैल सकता है।