गुजरात में मिला कोरोना XE वेरिएंट का दूसरा मरीज, 10 गुना ज्यादा संक्रामक

Update: 2022-04-09 08:12 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के कोरोना के खतरनाक माने जा रहे XE वेरिएंट दूसरा मामला गुजरात में सामने आया है। इससे पहले मुंबई में पहला मरीज मिला था, हालांकी आधिकारिक तौर पर सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है। एक समाचार पत्र के अनुसार  गुजरात के एक उच्चाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।  

स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल के मुताबिक फ्लाइट से मुंबई से वडोदरा आये 67 वर्षीय इस बुजुर्ग का सैंपल टेस्ट किया गया। नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग लैब गांधीनगर में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव आई। इस मरीज के नमूने में एक्सई वेरिएंट के जीनोम सीक्वेंस मिले। इस तरह राज्य में इस वेरिएंट का पहला मामला है।अग्रवाल के मुताबिक मरीज के संपर्क में आये तीन अन्य लोगों की कोरोनरी टेस्टिंग की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वडोदरा में कोरोना नियमावली का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है की जून माह तक भारत में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आने की आशंका है। यही कारण है कि सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दे दी है।

Tags:    

Similar News