अमेरिकी संस्था का दावा : कोवैक्सीन अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर असरकारक

Update: 2021-06-30 07:19 GMT

वाशिंगटन/ वेब डेस्क। देश की स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवैक्सीन कोरोनावायरस के अल्फा (B.1.1.7) और डेल्टा (B.1.617) पर भी असरदार है।  अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने एक अध्ययन में दावा किया है।  संस्था ने कहा की दो शोधों के डाटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है।  

NIH ने कोवैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों के ब्लड सीरम पर अलग -अलग दो अध्ययन किए।  जिसमें स्पष्ट हुआ की ये टीका अल्फा और डेल्टा वैरिएंट को खत्म करने वाली एंडीबॉडीज बनाने में सक्षम है।  संस्था के निदेशक एंथनी एस फौसी ने कहा - मुझे ख़ुशी है की हमार एडजुवेंट भारत में उपलब्ध कोवैक्सिन का हिस्सा है।  इसकी मदद से ये वैक्सीन बेहद प्रभावी बनी।  उन्होंने कहा की कोवैक्सीन में सार्स कोरोना वायरस का एक अक्षम रूप शामिल है।  जो अपनी कॉपियां नहीं बना सकता लेकिन फिर भी वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को उत्तेजित करता है। टीके के दूसरे चरण के परीक्षण के प्रकाशित परिणाम बताते हैं कि यह सुरक्षित और सहनशील है।

Tags:    

Similar News