18 साल से अधिक उम्र वालों का Co-WIN एप पर 28 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन, 1 मई से लगेगा टीका
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना कहर के बीच केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी पात्र लोगों का 28 अप्रैल शनिवार से Co-win एप पर रजिस्ट्रेशन होगा। Co-Win प्रमुख आर शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इससे पेहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने सोमवार को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया था। जोकि कोरोना के जारी प्रकोप के बीच बड़ी राहत है बता दें की पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3.14 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए।