CUET PG 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (CUET) के पीजी प्रोग्राम की अधिसूचना जारी कर दी है।

Update: 2025-01-03 04:15 GMT

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (CUET) के पीजी प्रोग्राम की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 02 जनवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 01 फरवरी 2025 तक होगा।

डीयू, जेएनयू और बीएचयू जैसे विश्वविद्यालय में पढ़ने का मिलेगा मौका

आपको बता दे इस परीक्षा को पास करने के बाद ही डीयू, जेएनयू और बीएचयू जैसे विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। हर साल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) इस परीक्षा के माध्यम से 157 पीजी कोर्स में दाखिला दिलाता है। आइए अब जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

जारी अधिक सूचना के अनुसार आप इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय जनरल कैटेगरी वालों को ₹1400 ओबीसी कैटेगरी वालों को ₹1200 एससी एसटी कैटेगरी वालों को ₹1100 और दिव्यांग लोगों को 1000 रुपए आवेदन शुक्ल के रूप में देने होंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के तहत स्नातकोत्तर कार्ड में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी।

देश के 312 शहरों आयोजित होंगी परीक्षाएं

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर के 312 शहरों और देश के बाहर यानी विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा की समय सीमा डेढ़ घंटे रखी गई है। परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in को ओपन करें। 
  • अब वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट को क्लिक करें।
  • यहां CUET PG 2025 के लिंक को खोलें और Registration Here पर जाएं।
  • मांगी गई सारी डिटेल्स को भर दें और सबमिट कर दें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रिंट अवश्य लें।
Tags:    

Similar News