Mahakumbh 2025: 3 फरवरी को महाकुंभ में है तीसरा अमृत स्नान, भूलकर भी इस शुभ मुहूर्त में ना लगाएं डुबकी

कुंभ का तीसरा स्नान बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को होने वाला है इस पावन मौके पर आप डुबकी लगाने जाने वाले हैं तो आपको शुभ - अशुभ मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए।;

Update: 2025-02-02 13:32 GMT

Mahakumbh 3rd Amrit snan: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में वहां कुंभ का दौर चल रहा है। इस बड़े धार्मिक आयोजन की चर्चा दुनिया के हर कोने में हो गई है जिसके चलते देश विदेशों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस कुंभ का तीसरा स्नान बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को होने वाला है इस पावन मौके पर आप डुबकी लगाने जाने वाले हैं तो आपको शुभ - अशुभ मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए।

नया काम शुभ मुहूर्त में करना होता हैं सही

आपको बताते चलें कि, किसी भी काम को करने के लिए आपको शुभ मुहूर्त देखने चाहिए ।महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते है वहीं स्नान अगल अशुभ मुहूर्त में किया जाए तो इसका प्रभाव उल्टा पड़ सकता है और व्यक्ति को कष्ट भी होता हैं।

जानिए कौन सा मुहूर्त रहेगा अशुभ 

आपको बताते चलें कि, महाकुंभ में शुभ मुहूर्त के दौरान स्नान का महत्व तो होता है लेकिन अशुभ मुहूर्त हो तो परिणाम भयंकर भी मिलते है। 3 फरवरी 2025 के दिन राहुकाल का समय सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर 9 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य नहीं करने चाहिए, इसलिए इस अशुभ काल में संगम में अमृत स्नान करने से बचें।

क्या रहेगा स्नान का शुभ मुहूर्त 

आपको बताते चलें कि, महाकुंभ में स्नान का शुभ मुहूर्त होता हैं। 3 फरवरी 2025 को तीसरा अमृत स्नान होगा. इस दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान पवित्र संगम में स्नान स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम में डुबकी लगाते समय कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है. महाकुंभ में सबसे पहले नागा साधु स्नान करते हैं।

Tags:    

Similar News