Noida Shopping Places: गर्मियों में नोएडा के इन बाजारों से करें शॉपिंग, सस्ती कीमत में मिल जाएंगे ट्रेंडिंग कपड़े
अगर आप इस मौसम में कंफर्टेबल और ट्रेंडी कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो नोएडा के इन बाजारों में जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।;
Noida Summer Market: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो गई है इस मौसम में अन्य मौसम की तरह कपड़े पहनना अलग हो जाता है। गर्मी में आरामदायक और सूती कपड़े पहनना सही होता है। अगर आप इस मौसम में कंफर्टेबल और ट्रेंडी कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो नोएडा के इन बाजारों में जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको कम कीमत में एक से बढ़कर एक वैरायटी कपड़ों की मिल जाएगी। चलिए जानते हैं इन बाजारों के बारे में...
इन बाजारों में अफोर्डेबल कीमत में मिलेंगे कपड़ों से लेकर बहुत कुछ
आपको बताते चलें कि, यहां बताया जा रहे नोएडा के इन बाजारों में आपको अफॉर्डेबल कीमत में कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, फुटवियर जैसे सामान मिल जाएंगे चलिए जानते हैं कैसे पहुंचे इन बाजारों तक।
अट्टा मार्केट
पहले हम बात कर लेते हैं नोएडा के अट्टा मार्केट की जो आपको नोएडा 18 मेट्रो स्टेशन के पास मिलता हैं। यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट मिल जाएंगे.यहां जींस की शुरुआत 400 या 500से हो सकती है. इसके अलावा आपको फूट वियर,ज्वेलरी,बैग्स और कई तरह की चीजें यहां पर मिल जाएंगी। कम कीमत में अच्छे कपड़ों की रेंज यहां मिलती हैं।
इंदिरा मार्केट
गर्मियों के सीजन में अगर आप नोएडा में है तो शॉपिंग करने के लिए इंदिरा मार्केट को विजिट कर सकते हैं। यह आपको अफॉर्डेबल प्राइस में वेस्टर्न से लेकर पारंपरिक परिधान अच्छी वैरायटी और क्वालिटी में मिल जाएंगे। यहां पर आपको सूट, कुर्ता, प्लाजो और शरारा सूट भी मिल जाएंगे बस याद रखें यह मार्केट बुधवार के दिन खुला नहीं रहता है। इस खास मार्केट में पहुंचने के लिए आप नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास से ऑटो या ई -रिक्शा ले सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
गर्मियों के सीजन में आपको डेली वेयर के लिए भी कपड़ों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें कैप्री और शॉट्स खरीदने का सोच रहे है नोएडा के सेक्टर 29 में आप ब्रह्मपुत्र मार्केट की ओर रुख कर सकते हैं। यहां आपको हर तरह के ट्रेंडिंग टॉप, क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पैजामा, कुर्ती भी 250 से लेकर 500 तक में मिल जाएंगी. जिस आप कॉलेज या ऑफिस पहन कर भी जा सकती हैं. इसके साथ ही यहां आपको घर, कॉलेज और ऑफिस के लिए ट्रेंडी फुटवियर कम दाम में मिल जाएगी। आप ऑटो रिक्शा से यहां पहुंच सकते हैं।