China News: वाह! चीन का जुगाड़ु दिमाग, गधे को जेब्रा बनाकर कर दिया पेश, खुली असलियत वीडियो वायरल
चीन के एक चिड़ियाघर से वीडियो सामने आया है जिसमें नकली जेब्रा बनाकर पर्यटकों के सामने पेश कर दिया।;
Zebra Video Viral: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं हाल ही में चीन के एक चिड़ियाघर से वीडियो सामने आया है जिसमें नकली जेब्रा बनाकर पर्यटकों के सामने पेश कर दिया लेकिन चिड़ियाघर की चाल वहीं फेल हो गई जब पर्यटक पहचान गए कुछ तो गड़बड़ है। इस टेक्नीक पर चिड़ियाघर ने सफाई भी दी है।
जेब्रा नहीं निकला गधा
यहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गधे को कैसे जेब्रा बनाकर पेश किया गया। सफेद और काली धारी वाला जानवर जेब्रा नहीं बल्कि गधा है। यह चिड़ियाघर की छोरी तो पकड़ी गई जब गधा को जेब्रा की तरह धारियां तो लगाई गई लेकिन उसे कलर देना भूल गए। इसकी सफाई में चिड़ियाघर ने कहा कि, यह उसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी. उनका इरादा केवल और केवल दर्शकों को लुभाना था।
कम हो गई पर्यटकों की संख्या
चीन के चिड़ियाघर कि इस स्ट्रेटजी का प्रभाव यह हुआ कि जहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने वाला था वहीं पर यह संख्या कम हो गई।सोशल मीडिया पर चिड़ियाघर की हरकत को लोगों ने अनैतिक और भ्रामक करार दिया और कई सारे कमेंट किए हैं।