Google search: सावधान! भूल कर भी नहीं करें गूगल पर ये 6 शब्द सर्च, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जिसके अनुसार गूगल पर अगर हम ये शब्द सर्च करते हैं तो हैकर्स हमारी पर्सनल डिटेल्स पर कब्जा कर लेता है ।

Update: 2024-11-12 11:44 GMT

Google search Hackers: गूगल पर हम कुछ ना कुछ कभी भी सर्च करते रहते हैं जिसकी जानकारी इस प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाती है। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जिसके अनुसार गूगल पर अगर हम ये शब्द सर्च करते हैं तो हैकर्स हमारी पर्सनल डिटेल्स पर कब्जा कर लेता है । वहीं पर इसका हमें नुकसान उठाना पड़ता है।

साइबर सिक्योरिटी फॉर्म ने किया अलर्ट

दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन गूगल को लेकर साइबर सिक्योरिटी फॉर्म Sophos ने खुलासा किया है। जिसके अनुसार, अगर हम गूगल पर यह ये 6 शब्द Are Bengal Cats legal in Australia? लिखकर सर्च करते हैं तो हमें तुरंत हैकर्स निशाना बना लेते हैं इसके हमें जानकारी नहीं होती। इसके लिए seo पॉइजनिंग काम करती हैं।ये लिंक खासतौर से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले यूजर्स के लिए खतरनाक हैं।

SEO Poisoning तकनीक का सहारा लेते हैं हैकर्स

आपको बताते चलें कि, यूजर्स को निशाने पर लेने के लिए हैकर्स ने कुछ ऐसे का फर्जी लिंक बनाए हैं जिसके जरिए वह यूजर की जानकारी अपने पास कर लेते हैं इसके लिए वह SEO Poisoning तकनीक का सहारा लेते है। जिस तकनीक में हैकर्स सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में ऐसे हेरफेर करते हैं ताकि इस तरह के खतरनाक लिंक्स गूगल सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाई दें. जैसे ही आप इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं और साइट पर चले जाते हैं तो आपकी निजी जानकारी, बैंक की जानकारी उनके पास चली जाती है।

जानिए यूजर्स कैसे रखें ख्याल

यूजर्स को इस समस्या से बचने के लिए खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है...

1- यूजर को सिक्योरिटी के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके अलावा इसे हर बार बदलते रहे।

2- सिक्योरिटी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें, इसे आप अपने ईमेल या एप के जरिए ऐड कर सकते हैं।

3- सिस्टम को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे नियमित रूप से अपडेट करें।

Tags:    

Similar News