पुणे: भारी भरकम डंपर ने फुटपाथ में सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बाकी घायल हुए 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुणे में एक बड़ा सड़क हादसा होने की सूचना है। यहां एक अनियंत्रित डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बाकी घायल हुए 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां भी तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी ड्राइवर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।
देर रात हुआ हादसा
बताते चलें हादसा बीती रात करीब 12.30 बजे के आसपास हुआ। जब पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में फुटपाथ में सो रहे 9 लोगों को नशे में हालत में डंपर चला रहे युवक ने कुचल दिया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई बाकी 6 लोगों का इलाज ससून अस्पताल में चल रहा है।
मजदूर करने आए थे लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार (22 दिसंबर) की रात को ही काम के सिलसिले में फुटपाथ में सो रहे लोग अमरावती से आए थे। वहां 12 लोग सो रहे थे जिसमें 9 लोगों को डंपर को कुचल दिया। चीख पुकार सुनकर बाकी लोग तुरंत बचाव करने पहुंचे और पुलिस को सुचित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मोटर व्हीकल्स एक्ट (MVA) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
विधायक ने सरकार से की ठोस कदम उठाने की मांग
शिरुर हवेली के विधायक ज्ञानेश्वर आबा कटके ने डंपर दुर्घटना पर कहा कि "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। दो बच्चों और एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ड्राइवर नशे में था और उसने 9 लोगों को कुचल दिया। हमें सड़कों का निर्माण ठीक से करना होगा। अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।"