Kolkata Doctor Murder-Rape Case: RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर ED की दबिश, आज सर्वोच्च न्यायालय में होगी सुनवाई

शुक्रवार सुबह ED ने संदीप घोष के 5 से 6 ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें उनके कई करीबी के घर भी शामिल हैं।;

Update: 2024-09-06 03:57 GMT

कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए हत्या और बलात्कार के बाद कॉल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चर्चा में है। वहां के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर वित्तीय अनियमिताओं का भी आरोप लगा हुआ है। इसी के चलते शुक्रवार सुबह एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने उनके 5 से 6 ठिकानों पर दबिश दी। जहां ED ने रेड मारा है उसमें संदीप घोष कई करीबी के घर भी शामिल हैं। अस्पताल का डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी के घर भी ईडी की रेड चल रही है। 

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

इधर इस मामले पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी जांच कर रही है। 2 सितंबर को सीबीआई ने संदीप घोष को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को संदीप घोष की आठ दिन की रिमांड मंजूर कर दी थी। वहीं संदीप घोष ने अपने रिहाई के के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है, जहां आज यानी शुक्रवार 6 सितंबर को सुनवाई होनी है।

Tags:    

Similar News