Lucknow Showroom Fire: लखनऊ के गोदरेज शोरूम में आग, 3 घंटे से दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

Update: 2024-10-08 03:19 GMT
लखनऊ के गोदरेज शोरूम में आग, 3 घंटे से दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

Lucknow Showroom Fire

  • whatsapp icon

Lucknow Showroom Fire : उत्तरप्रदेश। लखनऊ में मंगलवार सुबह गोदरेज और पेनासोनिक शोरूम में अचानक आग लग गई। आग लगाने के कारण करोड़ों का सामान जलकर खाक हो सकता है। बीते तीन से चार घंटों से शोरूम में आग धधक रही है। आग के कारण 2 से तीन किलोमीटर एरिया धुंआ - धुंआ हो गया है। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं हैं।

लखनऊ के शोरूम में आग सुबह 5 बजे लगी थी। यह घटना सैरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस और बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। गोदरेज और पेनासोनिक शोरूम में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि, शोरूम में करोड़ों का सामान रखा था।

Tags:    

Similar News