Sawan : सावन का चौथा सोमवार, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
Sawan : पिछले सोमवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग का दर्शन किए थे।
Sawan : वाराणसी, उत्तरप्रदेश। सावन के चौथे सोमवार शिवालयों में बाबा महाकाल के भक्तों का ताता लगा हुआ है। कांवड़ियों और भोले के भक्तों के लिए रेड कारपेट बिछाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सोमवार को सावन माह का चौथा सोमवार है। पिछले सोमवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया था। चौथे सोमवार पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया है। सावन के चौथे सोमवार महादेव के भक्त बाबा के इस अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण माह के हर सोमवार को देवाधिदेव महादेव के अलग-अलग स्वरूप का शृंगार किया जा रहा है। इस वर्ष सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। बाबा हर सोमवार को अपने अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Mangla Aarti performed at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, on the fourth Monday of 'Sawan' month
— ANI (@ANI) August 12, 2024
(Source: Kashi Vishwanath Temple) pic.twitter.com/jnaiuRxZDb
बता दें कि, श्रावण माह के सोमवार को बाबा के दर्शन का विशेष फल व पुण्य मिलता है। अब तक देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ के तीन स्वरूपों में दर्शन पाकर भक्तों निहाल हो चुके हैं। चौथे सोमवार को देवाधिदेव महादेव का श्रृंगार रुद्राक्ष से किया गया है।
पहले सोमवार को चल प्रतिमा स्वरूप, दूसरे सोमवार को गौरी शंकर (शंकर-पार्वती) स्वरूप, तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार हो चुका है। वहीं श्रावण के पांचवें व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को बाबा का शंकर, पार्वती, गणेश श्रृंगार एवं श्रावण पूर्णिमा पर वार्षिक झूला श्रृंगार होगा।