GATE 2025 Result: 19 मार्च को जारी होगा GATE 2025 परीक्षा का परिणाम , ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा पिछली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा के परिणाम 19 मार्च को जारी हो सकते है।;

Update: 2025-03-18 17:44 GMT

GATE 2025: देश भर में परीक्षा और परिणाम का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा पिछली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा के परिणाम 19 मार्च को जारी हो सकते है। परीक्षा का परिणाम जानने के बाद स्कोरकार्ड जारी करने की तिथि भी बोर्ड ने दी है अगर इसके बाद कोई अभ्यार्थी स्कोरकार्ड डाउनलोड करता है तो अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

गेट परीक्षा के परिणाम देखने के लिए देनी होगी जानकारी

आपको बताते चलें कि, यहां पर गेट परीक्षा का परिणाम जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर परिणाम चेक कर पाएंगे। यहां पर परिणाम देखने के लिए आपको मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास 31 मई 2025 तक का समय होगा।स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए  500 रुपये का शुल्क देना होगा।

जानिए परिणाम चेक करने की स्टेप्स

आप अगर परिणाम को आसानी से चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं...

  • उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद गेट रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन के सामने  होगा, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

आपको बताते चलें कि, यह गेट परीक्षा 1,2,15 और 16 फरवरी 2025 को कंप्यूटर बेस्ड के जरिए आयोजित हुई थीं। जानकारी में हो कि, गेट स्कोर से आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री एडमिशन होता है इतना ही नहीं कई पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी दिया जाता है।

Tags:    

Similar News