Bangladesh Crisis: मेडल की खबर सुनते ही देश भूल गया हिंदूओं पर हो रहा अत्याचार, बांग्लादेश से आ रहीं ये खबरें दर्दनाक...
या फिर यह कह सकते हैं कि एक मेडल की कीमत उन हजारों हिंदूओं की जान से ज्यादा है जो इस वक्त बांग्लादेश में सिर्फ इसलिए मारे जा रहे हैं क्योंकि वह हिंदू हैं।;
पिछले दो दिनों भारत की बेटी विनेश फोगाट चर्चाओं में हैं और होना भी चाहिए क्योंकि वह देश को गोल्ड मेडल दिलाने वालीं थीं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण जो भी हुआ वह हो गया, लेकिन विनेश की खबरों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू जनसंहार पर ऐसा पर्दा डाला कि बांग्लादेशी हिंदू खबरों से ही गायब हो गए।
या फिर यह कह सकते हैं कि एक मेडल की कीमत उन हजारों हिंदूओं की जान से ज्यादा है जो इस वक्त बांग्लादेश में सिर्फ इसलिए मारे जा रहे हैं क्योंकि वह हिंदू हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के तुरंत बाद से बांग्लादेश में मुस्लिम हिंदूओं को निशाना बना रहे हैं, हिंदू घरों पर निशान बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें जलाया जा सके, हिंदू महिलाओं व लड़कियों के रेप किए जा रहे हैं और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है लेकिन हमारे देश का हिंदू सिर्फ इस गम में डूबा है कि विनेश फोगाट एक गोल्ड ले आती तो मजा आ जाता।
बांग्लादेश में रोते बिलखते हिंदू परिवार भेज रहे वीडियो:
बांग्लादेश में एक हताश हिंदू महिला ने मदद की भीख मांगने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड की है, इस्लामवादियों ने उसके घर में तोड़फोड़ की है और धमकी दी है कि अगर वे उसके पति को ढूंढ़ लेते हैं तो उसे मार देंगे।
A desperate Hindu woman records a video to beg for help.
— Visegrád 24 (@visegrad24) August 7, 2024
Islamists have vandalized her home and threatened to k*ll her husband if they find him.
So far, the world remains silent pic.twitter.com/iLt19H7lgK
हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट जा रही है, साथ ही घरों मेंं आग भी लगाई जा रही है।
And the genocide of Hindus by IsIamists in #Bangladesh continues...
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 5, 2024
They're openly burning the Hindu's houses, kiIIing them, abducting women......
Forget condemning, so called seculars are rejoicing it...#AllEyesOnBangladeshiHindus pic.twitter.com/FcmLDZ5GNa
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले...
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) August 7, 2024
लक्ष्मीपुर में हिंदू दुकानदार राजन चंद्रा की दुकान को जलाकर राख कर दिया गया है...
राजन चंद्रा और उनका परिवार तड़प रहा है, बिलख रहा है और उनकी रोटी का एकमात्र साधन उनकी दुकान धू-धूकर जल रही है...#bangladeshnews #dhaka #BangladeshCrisis… pic.twitter.com/qNwN1nTC0O
ये वीडियो, ये खबरें चीख चीख कर यह बता रहे हैं कि बांग्लादेशी हिंदू खतरे में है और मारा जा रहा है। अगर कुछ नहीं किया तो वह खबर भी दूर नहीं जब बांग्लादेश हिंदू मुक्त हो जाएगा।