बजट के बाद सस्ते हुए सोना-चांदी के दाम, सरकार ने घटाई कस्टम ड्यूटी

तीन दिनों में सोना 5,000 रुपए और चांदी 6,400 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है।;

Update: 2024-07-25 17:17 GMT

Gold Silver Rate: 23 जुलाई को जहां पर देश का पूर्ण बजट संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी कर दिया है वहीं पर सोना - चांदी पर इसका असर पड़ा है तीन दिनों में सोना 5,000 रुपए और चांदी 6,400 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है।

25 जुलाई को भी गिरे थे सोने के दाम 

आपको बताते चलें कि, लगातार सोना और चांदी के दाम लगातार गिरती जा रही है। 25 जुलाई की जाए कि, सोना 974 रुपए गिरकर 68,177 रुपए पर आ गया है। 23 जुलाई को इसमें 3,616 रुपए और 24 जुलाई को 451 रुपए गिरावट आई थी। वहीं चांदी आज 3,061 रुपए गिरकर 81,801 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

सोना-चांदी पर घटाई कस्टम ड्यूटी

आपको बताते चलें कि, सोना और चांदी के दामों को लेकर लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति होती जा रही है। इस बार बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी गई है। इससे इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में सोने की मांग और तेजी से बढ़ेगी। विदेशी मार्केट की बात की जाए तो, अमेरिका में चुनाव और वैश्विक तनाव को देखते हुए सोने और चांदी के दाम अधिक नहीं गिरेंगे। यह खरीद का अच्छा मौका है।


Tags:    

Similar News