कांग्रेस हाईकमान ने लहार विधायक गोविन्द सिंह को बनाया नेता प्रतिपक्ष, कमलनाथ ने दिया इस्तीफा
भोपाल/वेब डेस्क। ग्वालियर-चंबल इलाके में कांग्रेस के कद्दावर नेता, सात बार के विधायक डॉ गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के प्रयास आखिर सफल रहे। इस पद को लेकर कांग्रेस में लम्बे समय से राजनीतिक खींचतान चल रही थी। जिसका अब पटाक्षेप हो गया है। आज गुरूवार को कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफा लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविन्द सिंह को मध्यप्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाने हेतु पत्र जारी कर घोषणा कर दी है।
- डॉ गोविन्द सिंह को है लंबा राजनीतिक और संसदीय अनुभव
- राज्य में भाजपा की सरकार और शिवराज के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस विपक्षी पार्टी बन गई है।
- सदन में कांग्रेस के फिलहाल 92 विधायक हैं और सत्ता पक्ष के बाद दूसरी बड़ी पार्टी है।
- कमलनाथ सरकार में संसदीय और सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी संभाली