सरकार ने बढ़ाई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि, 31 जनवरी तक रहेगी रोक
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना महामारी के नए विकृत एवं अधिक संक्रामक वेरिएंट के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोविड प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बरकरार रखा जाएगा। पहले 15 दिसंबर को इन प्रतिबंधों को हटाया जा रहा था।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 26 नवंबर को जारी सर्कुलर में बदलाव करते हुए तय अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं को 31 जनवरी 2022 की मध्यरात्रि तक निलंबन जारी रहेगा। कानून डीजीसीए की ओर से अनुमति प्राप्त मालवाहक और अन्य विशेष रूप से मंजूरी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा। साथ ही मामले के आधार पर कुछ तय मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की घोषणा की गई थी।