नईदिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किए जाने से ठीक पहले देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेशन हुआ है, जोकि गुड्स एंड सर्विसेज टैस (जीएसटी) को लागू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। पिछले महीने 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेशन हुआ था, जबकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए अधिक राजस्व मिला है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 जनवरी शाम 6 बजे तक 1,19,847 करोड़ रुपए का जीएसटी प्राप्त हुआ है। इसमें से CGST 21,923 करोड़ रुपए है, जबकि SGST 29,014 करोड़ रुपए, IGST 60,288 करोड़ रुपए है। दिसंबर से 21 जनवरी तक 90 लाख जीएसटी आरबी रिटर्न दाखिल की गई है.