ग्वालियर: शहरवासियों ने 30 चौराहों पर मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छ ग्वालियर का लिया संकल्प...

विभिन्न संगठनों ने शहर के प्रमुख 30 चौराहों पर मानव श्रंखला बनाकर इंदौर की तरह ग्वालियर को स्वच्छ ग्वालियर बनाने का संकल्प लिया।;

Update: 2024-12-25 16:16 GMT

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, ग्वालियर के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने शहर के प्रमुख 30 चौराहों पर मानव श्रंखला बनाकर इंदौर की तरह ग्वालियर को स्वच्छ ग्वालियर बनाने का संकल्प लिया।  


शहरवासियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और जन-जन ने अब यह ठाना है ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है..., स्वच्छता से होगा बदलाव, आओ मिलकर करें प्रयास..., स्वच्छ ग्वालियर अभियान हर नागरिक का हो योगदान..., स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित जीवन..., न गंदगी करेंगे, न गंदगी करने देंगे..., स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है..., हम सबका है यही सपना, स्वच्छ ग्वालियर हो अब अपना जैसे गगनभेदी नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। 

मध्य भारत शिक्षा समिति ने अपने सभी शैक्षणिक संस्थाओं व जन सामान्य के सहयोग से हनुमान चौराहे से जनकगंज तथा नई सडक़ तक लगभग 2 किलोमीटर मानव श्रंखला बनाई। इस दौरान माधव महाविद्यालय, माधव विधि महाविद्यालय, माधव शिक्षा महाविद्याल, पार्वतीबाई गोखले विज्ञान महाविद्यालय,पीजीवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीबाई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाल विद्यालय,पार्वती विद्यापीठ एवं पार्वती खेल अकादमी के सैकड़ों विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

वहीं अधिवक्ता परिषद ने सिटी सेंटर स्थित राजमाता चौराहा, ग्राहक पंचायत ने शास्त्री चौक पड़ाव, भारतीय शिक्षण मंडल ने राम मन्दिर चौराहा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने आनन्द नगर चौराहा, विद्या भारती ने अचलेश्वर मन्दिर चौराहा, गांधी रोड चौराहा, विद्यार्थी परिषद ने फूलबाग चौराहा, सहकार भारती, शिक्षक संघ एवं संस्कृत भारती ने अमर चंद बांठिया चौराहा, लघु उद्योग भारती ने माधौगंज चौराहा, सेवा भारती ने हुजरात चौराहा, राज्य कर्मचारी संघ एवं मजदूर संघ ने हजीरा चौराहा, सक्षम ने कुलपति निवास चौराहा, प्रज्ञा प्रवाह एवं साहित्य परिषद ने हेम सिंह की परेड चौराहा।

राष्ट्र सेविका समिति ने नदी गेट चौराहा, संस्कार भारती ने लक्ष्मीबाई समाधि,किसान संघ ने भीम सिंह राणा चौराहा, क्रीड़ा भारती ने सूर्य नमस्कार चौराहा मेला मैदान, विश्व हिन्दू परिषद ने महाराज बाड़ा, भारत विकास परिषद ने विवेकान्द चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, स्वदेशी जागरण मंच ने गोले का मन्दिर, मातृ शक्ति जागरण मंच ने विवेकानंद चौराहा थाटीपुर,पूर्व सैनिक संघ परिषद ने पिंटो पार्क चौराहा, हिन्दू जागरण मंच ने बहोड़ापुर चौराहा, भारतीय जनता पार्टी ने दीनदयाल नगर चौराहा, बारादरी चौराहा, हेमू कालानी चौराहा, किला गेट चौराहा, जयेंद्रगंज चौराहा, आरोग्य भारती ने माधव नगर चौराहा होटल प्रभा के सामने मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

Tags:    

Similar News