हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे शामिल
Haryana Congress Expelled 13 Leaders : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार (27 सितंबर) को पार्टी से 13 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि जिन नेताओं को निष्कासित किया वे पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चल रहे विधानसभा चुनाव लड़कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे।
रिपोट्स के अनुसार ये सभी नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने और पार्टी की ओर से उनकी अनदेखी किए जाने से नाराज थे। इसकी वजह से कुछ नेता निर्दलीय कांग्रेस उम्मीदवार के सामने चुनावी मैदान में उतर गए थे, जबकि कुछ नेता पार्टी उम्मीदवार को सपोर्ट नहीं कर रहे थे।
इन नेताओं को किया निष्कासित
- कलायत विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवारअनीता ढुल
- पानीपत ग्रामीण से विजय जैन
- आरक्षित सीट गुहला से नरेश ढांडे
- जींद से प्रदीप गिल
- पुंडरी से सज्जन सिंह ढुुल
- सुनीता बट्टन
- आरक्षित सीट निलोखेरी से राजीव गोंदर
- दयाल सिंह सिरोही
- उचानां कलां से दिलबाग संडील
- दादरी से अजीत फोगाट
- भिवानी से अभिजीत सिंह
- आरक्षित सीट बवानी खेड़ा से सतवीर रतेड़ा
- पृथला विधानसभा से नीत मान
चित्रा सरवारा और ललित नागर के खिलाफ पहले हो चुकी कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार 26 सितंबर को कांग्रेस ने तिगांव विधानसभा से विधायक रहे ललित नागर को अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनावी लड़ रहीं चित्रा सरवारा और टिकट कटने पर नाराज हुए राजेश जून 6 साल के लिए निष्कासित किया था। इस तरह कुल मिलाकर पार्टी ने अब तक 16 नेताओं पर कार्रवाई की है। ललित नागर तिंगाव से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को टिकट दिया। इसके बाद ललित नागर तिगांव से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राजेश जून बहादुरगढ़ सीट से टिकट कटने पर नाराज हैं।