Ujjain Road Accident: उज्जैन में सड़क पार कर रही मासूम को हार्वेस्टर ने कुचला, घटना का वीडियो वायरल
Ujjain Road Accident
Ujjain Road Accident : मध्य प्रदेश। उज्जैन में रोड क्रॉस करते समय 5 साल की मासूम को हार्वेस्टर ने कुचल दिया है। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला बड़नगर का है।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची रुणीजा गांव में परिवार के साथ रहती थी। उसका घर सड़क किनारे है। शनिवार रात करीब 9 बजे वंशिका ने खेलते हुए सड़क क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे हार्वेस्टर की चपेट में आ गई। घटना के बाद हार्वेस्टर का चालक भाग निकला।
पुलिस की तलाश शुरू
उज्जैन में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर भाटपचलाना पुलिस ने आरोपी ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हार्वेस्टर जब्त कर लिया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।