भारत की शानदार वापसी: बूम-बूम बुमराह के सामने सब फेल, कम टोटल डिफेंड करने में कामयाब रहे भारत के गेंदबाज!
Ind vs Aus 1st Test Day 1: शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले का पहला दिन काफी रोमांच भरा रहा।
भले ही भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मैच की पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई है, लेकिन भारतीय गेंदबाजो ने शानदार वापसी करते हुए मैच में जान डाल दी।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियन टीम को धराशायी कर दिया।
67/7 पर लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया
भारत की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में सिर्फ 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। क्रीज पर फिलहाल एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क संघर्ष कर रहे हैं।
बुमराह ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया घुटनों पर
Captain gets Captain 👏
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
Skipper Jasprit Bumrah has FOUR!
Pat Cummins departs for 3.
Live - https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/rOkGVnMkKt
जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने मैच में अब तक 4 विकेट लेकर अपना जलवा दिखाया। उनकी शानदार गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
बुमराह के शिकार:
- पैट कमिंस (3) – बुमराह ने सटीक यॉर्कर से पंत के हाथों कैच करवाया।
- स्टीव स्मिथ (0) – स्मिथ को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
- नाथन मैकस्वीनी (10) – बुमराह की गेंद पर उन्होंने बल्ला अड़ाया और आउट हो गए।
- मिचेल मार्श (6) – बुमराह ने उन्हें बेहतरीन गेंद से चलता किया।
मार्नस लाबुशेन (2), मिचेल मार्श (6), ट्रैविस हेड (11), स्टीव स्मिथ (0), उस्मान ख्वाजा (8) और नाथन मैकस्वीनी (10) भी पवेलियन लौट गए। भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2, और हर्षित राणा ने 1 विकेट झटका।
आगे का खेल होगा और भी रोमांचक!
अब देखना यह होगा कि क्या कल सुबह बुमराह का कहर जारी रहेगा या ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी करेगी? हर गेंद, हर रन और हर विकेट पर नजरें रहेंगी।