भारत ने 25 रन और पारी से जीत दर्ज की, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
- चैम्पियनशिप फाइनल में बनाई जगह
- अक्षर -अश्विन ने लिए 5 विकेट
;
अहमदाबाद। भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 25 रन और पारी से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा कर लिया। इसी सीरीज पर जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना ली है।
मैच के तीसरे दिन आज भारत ने पारी को आगे बढ़ा हुए खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत के शतक और वाशिंगटन के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर इंग्लैंड को 160 रनों का लक्ष्य दिया।पंत ने बेहतरीन शतक लगाते हुए 101 रन बनाए,जबकि सुंदर 04 रनों से अपने करियर के पहले शतक से चूक गए। वह 96 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके बाद दूसरी पारी खेलने आई इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैण्ड का पहला विकेट महज 10 रन पर गिर गया। अश्विन ने जैक क्राउली को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद पर अश्विन जॉन बेयरस्टॉ को शून्य पर आउट किया।
भारत की पहली पारी :-
भारत की पहली पारी की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया।गिल खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद रोहित और पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। 40 के कुल स्कोर पर पुजारा को जैक लीच ने एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरा झटका दिया। पुजारा ने 17 रन बनाए।
कप्तान कोहली डक -
कप्तान कोहली एक बार फिर असफल रहे और बिना खाता खोले बेन स्टोक्स का शिकार बने। यहां से अजिंक्य रहाणे और रोहित ने संभलकर खेलना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। 80 के कुल स्कोर पर रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्लीप में बेन स्टोक्स को कैच देकर पवेलियन लौटे। 121 के कुल स्कोर पर बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू के भारत को पांचवां झटका दिया।
रोहित अर्धशतक से चुके -
रोहित अर्धशतक से मात्र 1 रन पीछे रह गए। 146 के कुल स्कोर पर जैक लीच ने रविचंद्रन अश्विन (17) को पवेलियन भेज कर भारत को छठां झटका लगा। इसके बाद रिषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान पंत ने अपना शतक पूरा किया।हालांकि 101 रन बनाने के बाद पंत जेम्स एंडरसन की गेंद पर रूट को कैच देकर चलते बने। इसके बाद सुंदर और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। 365 के कुल स्कोर पर अक्षर (43) रन आउट हो गए।अक्षर के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने चार गेंदों पर ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी का अंत कर दिया। वॉशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्टोक्स ने 4 विकेट लिए -
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिया। इंग्लैंड की पहली पारी इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 205 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 और डेनियल लॉरेंस ने 46 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 28 और ऑली पोप ने 29 रन बनाए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 4,रविचंद्रन अश्विन ने तीन,मोहम्मद सिराज ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।