Ind vs Nz 1st Test: फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल, युवा सरफराज और घायल पंत की जोड़ी न्यूजीलैंड पर पड़ी भारी
भारतीय टीम का स्कोर चौथे दिन के लंच टाइम तक 3 विकेट पर 344 रन है, जबकि न्यूजीलैंड ने 356 रनों की भारी बढ़त बनाई थी।;
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं कराया जा सका। दूसरे दिन भारत की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में वापसी की है। अब चौथे दिन एक बार फिर बारिश आफत बन कर वापस आ गई है। दूसरी पारी में सरफराज खान शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद है। फिलफाल बेंगलुरू खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जोरदार बारिश हो रही है।
न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे है भारत
भारतीय टीम का स्कोर चौथे दिन के लंच टाइम तक 3 विकेट पर 344 रन है, जबकि न्यूजीलैंड ने 356 रनों की भारी बढ़त बनाई थी। जिससे भारत अब मात्र 12 रन पीछे रह गया है और 7 विकेट हाथ में हैं। दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय कप्तान मंशा इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।
Start of Second Session on Day 4 of the Bengaluru Test delayed due to rain 🌧️
— BCCI (@BCCI) October 19, २०२४
Stay Tuned for More Updates ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBANK pic.twitter.com/SbSxZ0xDbaसरफराज खान ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। सरफराज खान ने 110 गेंद में शतक पूरा करने के बाद अभी 125 रन बनाकर नाबाद हैं। सरफराज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का ये तीसरा मैच है। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
चोटिल होने के बाद भी की बल्लेबाजी
दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद भी चौथे दिन बल्लेबाजी करने पंत आए और शानदार अर्धशतक जमाया। पंत 56 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।