भारत बनाम न्यूजीलैंड: अपनी ही जमीन पर पहली बार व्हाइट वॉश हुआ भारत, न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत
ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत तीन मैच या उससे अधिक मैचों के टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाए। इस मैच को न्यूजीलैंड ने २५ रन से जीत लिया है।;
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। इसी के साथ भारत को उसी के जमीन पर व्हाइट वॉश करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत तीन मैच या उससे अधिक मैचों के टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाए। इस मैच को न्यूजीलैंड ने २५ रन से जीतकर सीरीज को ३-० से अपने नाम कर लिया है।
New Zealand wrap up a remarkable Test series with a 3-0 whitewash over India following a thrilling win in Mumbai 👏 #WTC25 | 📝 #INDvNZ: https://t.co/XMfjP9Wm9s pic.twitter.com/vV9OwFnObv
— ICC (@ICC) November 3, 2024
ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम
इस मैच को जीतने के लिए भारत को मात्र 147 रन ही चाहिए थे लेकिन भारतीय बल्लेबाज 121 रन में ही सिमट गए। मात्र 3 बल्लेबाज ही दहाई का आकड़ा छू सके जिसमें ऋषभ पंत ने 64 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए जबकि सुंदर ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 6 विकेट, ग्लेन फिलिप्स को तीन जबकि मैट हेनरी को एक विकेट मिला।
पहली पारी में मिली 28 रन की लीड
इस टेस्ट मैच में भारत की शुरूआत अच्छी रही। न्यूजीलैंड को 235 रन में समेटने के बाद 263 रन बना दिए और 28 रन की मामूली लीड बनाई। टॉम ब्लंडेल 82 तो और विल यंग ने 71 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जड़ेजा को 5 सुंदर को 4 और आकाश दीप को 1 विकेट मिला। पहली पारी में गिल ने 90 रन बनाए तो जायसवाल ने 30 रन की पारी खेली। सुंदर ने 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। एजाज पटेल ने 5 विकेट और ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।
India slip from the top of the #WTC25 standings following a 3-0 loss to New Zealand at home 📉#INDvNZ | Full details 👇https://t.co/Q7AWgO75Fv
— ICC (@ICC) November 3, 2024
पंत का बल्ला बोला
चोट के बाद उभरे ऋषभ पंत का बल्ला न सिर्फ इस पारी में बल्कि पूरे सीरीज में बोला। इन 3 मैचों में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इस आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाएं। दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन और पहली पारी में 60 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरी पारी में जड़ेजा ने लिए 5 विकेट
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन में सिमट गई जिसमें विल यंग ने 51 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जड़ेजा ने 5, अश्विन ने 3, सुंदर और आकाशदीप ने 1-1 विकेट लिए।