Ind Vs Ban: बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान, जानिए कैसी रहेगी Team India की प्लेइंग 11
India vs Bangladesh 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा, पंत लंबे समय के बाद टेस्ट मैच में फिर से वापसी करेंगे।;
Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारत बनाम बांग्लादेश(India Vs Bangladesh) के दो टेस्ट मैच इसी महीने खेले जाने हैं। जिसमें पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। जिसमें लंबे समय के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ साथ ऋषभ पंत और केएल राहुल (KL Rahul & Rishabh Pant) की भी वापसी हुई है। यह सीरीज नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए पहली रेड बॉल यानी टेस्ट मैच की चुनौती होगी।
बता दें कि बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत आ रही है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से, तो दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। मार्च 2024 के बाद भारतीय टीम अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है लेकिन प्रश्न ये उठता है कि इनमें से प्लेइंग 11 में कौन कौन रहेगा?
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड( Indian Test Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल
कैसी होगी पहले टेस्ट में भारतीय टीम की Playing 11
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप