मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित आवास और आफिस सहित 6 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने एकसाथ छापेमारी की। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि यह कार्रवाई अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोप में की गई है।
सूत्रों के मुताबिक सोनू सूद के मुंबई स्थित आवास और आफिस सहित 6 ठिकानों पर आयकर की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद आयकर की टीम अपने आफिस लौट गई, लेकिन कोई दस्तावेज अपने साथ नहीं ले गई है। सोनू सूद ने इस वर्ष आयकर भरा है। इसमें कहीं तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। इसकी छानबीन के लिए ही आयकर की टीम सोनू सूद के ठिकानों पर गई थी।
जनसेवा से बने मसीहा -
बता दें कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचने में मदद की थी। दोनों लॉकडाउन के दौरान कई गरीब लोगों को भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई। इस दौरान किए गए कार्यो के कारण लोग उन्हें मसीहा कहने लगे। उनके वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही पीरियड फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे। इसके अलावा वे तेलुगु फिल्म आचार्य में भी काम कर रहे है।