Simran Singh Death: जम्मू की धड़कन' मशहूर आरजे सिमरन सिंह ने किया सुसाइड, बनाती थी फनी वीडियो
जम्मू की धड़कन कही जाने वाली मशहूर आरजे सिमरन सिंह ने सुसाइड कर लिया है।
RJ Simran Singh Death: जम्मू की धड़कन कही जाने वाली मशहूर आरजे सिमरन सिंह ने सुसाइड कर लिया है। बीती बुधवार रात 26 साल की मशहूर RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित फ्लैट से मिला है। बताया जा रहा है कि सिमरन ने फांसी का फंदा लगाकर ये कदम उठाया।
डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी सिमरन
आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh)जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराये के फ्लैट में रह रही थीं। वे फनी वीडियो बनाकर काफी पॉपुलर हो गई थी। उनके पास से फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि, बुधवार रात दस बजे सेक्टर 47 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई।
https://www.instagram.com/reel/DCyvAuzRs5d/?igsh=YXo3ZGd6d2U4Y2Fi
परेशान होने की वजह आई सामने
आपको बताते चलें कि, मृतक सिमरन के परिजन ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। बता दें कि, उन्होंने 13 दिसंबर को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें समुद्र किनारे वह डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में खुद की हंसी न रोकने वाली एक लड़की कहा था। फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जांच कर रही है।