JEE Main 2025 Result Out: जारी हुआ जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक?

परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।;

Update: 2025-02-11 13:04 GMT

JEE Main 2025 Result Out

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन रिजल्ट 2025 के सेशन 1 (JEE Main Result 2025) जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस सत्र में 12 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने पेपर दिया था। 

अगर किसी का रिजल्ट शो नहीं हो रहा तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, सर्वर में लोड बढ़ने के करने दिक्कत हो सकती है, ऐसी में कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर से वेबसाइट ओपन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। 
  • इसके बाद वहां पर सेशन 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे भर दें।
  • पीडीएफ के रूप में आपका रिजल्ट सामने है, चेक कर सकते हैं।

14 लोगों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल 

एक बार फिर JEE मेन में राजस्थान ने बाजी मार ली है। इस बार कुल 14 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। जिसमें से 5 केवल राजस्थान से हैं। वहीं, राजस्थान के ही आयुष सिंघल टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता, तीसरे नंबर पर दक्ष शामिल हैं। 

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

इस साल जेईई मेन्स पेपर 1 का आयोजन 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था। इन सभी दिन परीक्षा 2 पाली में आयोजित हुई थी, एक सुबह 9 बजे से 12 बजे, दूसरी शाम 3 से 6 बजे तक। 13 भाषाओं में इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड़ में आयोजित किया गया था।

बीते दिन जारी की गई थी आंसरशीट 

बीते दिन ही जेईई मेन्स 2025 की अंतिम आंसरशीट जारी की गई थी। जिसमें बताया गया था कि करीब 12 प्रश्न हटा दिए गए थे। इन हटाए गए प्रश्नों के नंबर सभी को दिए गए थे।

Tags:    

Similar News