JK Terrorists Attack: जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकियों और सेना की मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

Update: 2024-10-29 03:59 GMT
One Terrorist Killed in Akhnoor

One Terrorist Killed in Akhnoor 

  • whatsapp icon

One Terrorist Killed in Akhnoor : जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ दुसरे भी जारी है। इस बीच सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। बता दें कि, 28 अक्टूबर सोमवार को आतंकियों ने सेना के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसके बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया था।

जम्मू-कश्मीर में बीते दिन सोमवार को हुई घटना के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। अधिकारियों के अनुसार, सेना की एंबुलेंस के गांव से गुजरते समय सेना के वाहन पर गोलियां चलाई गई थीं। इसके बाद सेना और पुलिस ने गांव और आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद छुपे आतंकियों के साथ जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जो आज भी जारी है।

नई सरकार बनने के बाद आतंकियों के हमले में वृद्धि

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ लेने के बाद से आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद से पिछले 12 दिनों में चार बड़ी आतंकी वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें सुरक्षा बलों के जवानों सहित 12 लोगों की जान गई है। बता दें कि, बीते 24 अक्टूबर को आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन को निशाना बनाया। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हुई। 


Tags:    

Similar News