JMM Manifesto: झारखंड चुनाव को लेकर जेएमएम ने की तैयारी, जारी किया 22 पन्ने का घोषणापत्र, दिए ये वादे
झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी सत्तारूढ़ जेएमएम ने आज अपने 22 पन्नों वाला घोषणा पत्र जारी किया है।;
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड चुनाव को लेकर जहां पर तैयारियों और प्रचार का दौर जारी है वहीं 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसे लेकर राजनीतिक दलों के कई बड़े और घोषणाएं सामने आ रही हैं। इस बीच ही झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी सत्तारूढ़ जेएमएम ने आज अपने 22 पन्नों वाला घोषणा पत्र जारी किया है।
सीएम सोरेन ने कई क्षेत्र में किए वादे
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपनी पार्टी को मजबूत बताते हुए सत्तारूढ़ जेएमएम ने घोषणा पत्र जारी किया है। कृषि, शिक्षा, रोजगार, महिला, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, उद्योग, शहरी विकास, पर्यटन और खेल कूद के क्षेत्र में बड़े वादे किए गए हैं इसके अलावा जनता को साधने के लिए 67 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है।
जानिए घोषणापत्र में कौन से किए वादे
आपको बताते चलें कि, जेएमएम ने घोषणा पत्र को लेकर कई वादे किए हैं जिसमें कई घोषणाएं की गई हैं...
1- घोषणापत्र में आरक्षण देने का भी वादा किया है। पिछड़ों को 27 प्रतिशत, आदिवासियों को 28 प्रतिशत और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
2- घोषणा पत्र में शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में भी घोषणा की है। 60,000 पदों पर शिक्षक, 15,000 पदों पर प्रधानाध्यापक, 2500 पदों पर क्लर्क, 5000 नर्स, 1500 डॉक्टर, 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी, 500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की जाएगी।
3- स्वास्थ्य के क्षेत्र में घोषणा की गई है जहां पर सभी जरूरतमंद परिवारों को 15 लाख रुपये के अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा।
4- जरूरतमंद परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर.राज्य के सभी गरीब व्यक्ति को प्रति महीने 7 किलोग्राम चावल और दो किलोग्राम दाल उपलब्ध कराया जाएगा।
5- सभी अनुबंध कर्मियों को पांच लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।