नागपुर : ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार पहुंचे संघ कार्यालय, मोहन भागवत जी से की मुलाकात

  • डॉ. हेडगेवार जी के पैतृक निवास पर मिलती है देशभक्ति की प्रेरणा: सिंधिया
;

Update: 2020-08-25 13:31 GMT

नागपुर/ग्वालियर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नागपुर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय़ स्वयंसेवक संघ मुख्यालय जाकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी तथा सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी से मुलाकात करने की जानकारी मिली है। भाजपा की सदस्यता स्वीकार करने के बाद यह उनकी पहली नागपुर यात्रा है।

राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय गये। ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, बुआ वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल हैं। नतीजतन कांग्रेस में रहते हुए भी सिंधिया संघ के काफी नजदीक माने जाते रहे हैं।

डॉ. हेडगेवार जी के पैतृक निवास पर मिलती है देशभक्ति की प्रेरणा: सिंधिया

Full View

संघ कार्यालय से निकलने के बाद सिंधिया शुक्रवारी इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक निवास पर गए। डॉ. हेडगेवार के निवास का दौरा करने के बाद सिंधिया ने बताया कि डॉ. हेडगेवार राष्ट्रपुरुष थे, उनके निवास स्थान पर आने वाले हर राष्ट्रवादी नागरिक को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। इसके बाद सिंधिया ने रेशमबाग में स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का रूख किया। यहां उन्होंने डॉ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर गुरूजी की समाधि स्थल का दर्शन किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।  

Tags:    

Similar News