Banking Tips: फोन चोरी होने पर सताता है बैंक अकाउंट खाली होने का डर, तो इन स्टेप से खुद को बचाएं

बैंक की UPI सर्विस को खतरा सताता है इसके लिए आप अपना पेटीएम और गूगल पे अकाउंट डिलीट करना है तो बिना फोन के अकाउंट कैसे डिलीट सकते हैं;

Update: 2025-03-18 15:09 GMT

Tech Tips: टेक्नोलॉजी ने लगातार नए आयाम सेट किए हैं इसके साथ ही यूपीआई जैसे फोन पे, पेटीएम और गूगल पे का चलन तेजी पर है इसकी मदद से बैंकिंग सर्विसेज आसान हो गई है। हमारा सारा बैंकिंग काम मोबाइल पर होता है तो अगर किसी कारण वश आपका स्मार्टफोन खो जाए तो बैंक अकाउंट खाली होने का डर सताता है। इसके लिए किसी को समझ नहीं आता की इस समस्या पर क्या करें इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपको इस परेशानी से बचा सकती है।

जाने कैसे कर पाएंगे हम अपना UPI अकाउंट डिलीट 

आपको बताते चलें कि, बैंक की UPI सर्विस को खतरा सताता है इसके लिए आप अपना पेटीएम और गूगल पे अकाउंट डिलीट करना है तो बिना फोन के अकाउंट कैसे डिलीट सकते हैं जानिए इसकी कुछ आसान टिप्स।

पहले जाने पेटीएम कैसे करें डिलीट

  • उस फोन में ओपन अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।
  • बस किसी दूसरे स्मार्टफोन में आपको सबसे पहले पेटीएम इंस्टॉल करना होगा.
  • दूसरे फोन में अपने अकाउंट का यूजरनेम डाले, पासवर्ड लिखें और नंबर भरें. अकाउंट खुलने के बाद मेन्यू पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल सेटिंग में जाएं सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेक्शन में जाएं. Manage Accounts on All Devices पर क्लिक करें।
  • यहां पर अकाउंट लॉगआउट पर जाकर अकाउंट को लॉगआउट करें।
  • लॉगआउट के टाइम पर आपसे कंफर्म किया जाएगा, आप Yes का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • इस तरह ही आप ऐसी ही UPI सर्विस जैसे गूगल पे अकाउंट भी डिलीट कर सकते है। यह टिप्स आपके काम आएंगी।

बिना प्रोसेस हेल्पलाइन नंबर करे इस्तेमाल

आपको बताते चलें कि, अगर आप इस समस्या के लिए बचना चाहते हैं तो, बिना किसी प्रकिया के हेल्पलाइन नंबर से राहत पा सकते हैं। पेटीएम के इस हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल कर के भी ले सकते हैं. इसके अलावा, पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर Report a Fraud ऑप्शन पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News